Site icon hindi.revoi.in

सीबीडीटी के पूर्व अध्यक्ष पीसी मोदी ने संभाला राज्य सभा के महासचिव का कार्यभार

Social Share

नई दिल्ली, 13 नवम्बर। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी ने राज्यसभा के महासचिव का कार्यभार संभाल लिया। उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने पीसी मोदी को 10 अगस्त 2022 तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, कैबिनेट सचिव के रैंक और दर्जे में राज्य सभा के महासचिव के रूप में नियुक्त किया है। वह डॉ. पाराशरम पट्टाभि केशव रामाचार्युलू का स्थान लेंगे, जिन्होंने आज महासचिव का पद त्याग दिया है। डॉ. रामाचार्युलू को सलाहकार नियुक्त किया गया है।

पीसी मोदी 1982 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के पूर्व अध्यक्ष हैं। एक सितंबर 1959 को जन्मे श्री मोदी को सीबीडीटी के अध्यक्ष सहित सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य करने का लगभग 40 वर्षों का लंबा अनुभव है। उन्हें विधिशास्त्र और न्यायिक तथा अर्ध-न्यायिक प्रक्रियाओं का व्यापक अनुभव है। सीबीडीटी के सदस्य (प्रशासन) के रूप में उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों के पूरे कैडर को संभाला है। उन्होंने सीबीडीटी के सदस्य (अन्वेषण) के रूप में देश भर में फैले आयकर विभाग के अन्वेषण स्कंघ के कामकाज का पर्यवेक्षण भी किया है।

सीबीडीटी के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने आयकर विभाग में प्रौद्योगिकी के व्यापक उपयोग और प्रणालियों के निरंतर उन्नयन को प्रोत्साहित किया और बढ़ावा दिया जिससे फेसलेस असेसमेंट और फेसलेस अपील योजनाओं के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं की शुरुआत हुई, जिससे आयकर रिटर्न और रिफंड जारी करने की प्रक्रिया में लगने वाले समय में भारी कमी आई।

पीसी मोदी के पास कला स्नातक और विधि स्नातक की डिग्रियां हैं और उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा भी किया है। उन्होंने विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में भाग लिया है, जिसमें रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, लंदन में कर अधिकारियों के लिए उन्नत प्रबंधन पाठ्यक्रम, यूनाइटेड किंगडम के ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय में वाणिज्यिक सार्वजनिक उद्यम प्रबंधन पाठ्यक्रम और अन्य मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं।

Exit mobile version