Site icon Revoi.in

पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई विजय रावत भाजपा में शामिल, लड़ेंगे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

Social Share

नई दिल्ली, 19 जनवरी। दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

उत्तराखंड के लोगों की सेवा का लिया संकल्प

कर्नल विजय रावत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि भाजपा का काम करने का तरीका बहुत प्यारा है और यही एक पार्टी है जो वास्तव में देश का भला करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा की सोच भी बहुत अच्छी है। अब भाजपा के जरिए मैं उत्तराखंड के लोगों की सेवा करूंगा।’

पीएम मोदी की बुद्धिमान और भविष्यवादी दृष्टि प्रशंसनीय

विजय रावत ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की ‘बुद्धिमान और भविष्यवादी दृष्टि’ की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं आभारी हूं कि मुझे भाजपा में शामिल होने का मौका मिला। मेरे पिता सेवानिवृत्त होने के बाद भाजपा के साथ थे और अब मुझे मौका मिला है। पीएम मोदी की दूरदृष्टि और सोच बहुत बुद्धिमान और भविष्यवादी है।’

ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कई अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था। ऐसी अटकलें पहले ही लगाई जा रही थीं कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद विजय रावत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि आज कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हुए हैं। राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता हासिल की है। उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।