Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल : पूर्व कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा बने सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच, टॉम मूडी की जगह लेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 3 सितम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की एक फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी सत्र के लिए अपने जमाने के धुरंधर बल्लेबाज व पूर्व कैरेबियाई कप्तान ब्रायन लारा को नया मुख्य कोच नियुक्त करने की पुष्टि की है। इस क्रम में फ्रेंचाइजी ने पूर्व कंगारू हरफनमौला टॉम मूडी के साथ अपने रास्ते अलग कर लिए हैं, जो टूर्नामेंट के पिछले सीजन में टीम के मुख्य कोच थे। आईपीएल के हालिया सीजन में अंक तालिका में एसआरएच की टीम 8वें पायदान पर रही।

महान क्रिकेटर ब्रायन लारा पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच के रूप में जुड़े हुए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक हैंडल ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्रिकेट के दिग्गज ब्रायन लारा आगामी आईपीएल सीजन के लिए हमारे मुख्य कोच होंगे।’

मूडी का 2013 और 2019 के बीच सनराइजर्स के साथ एक सफल कार्यकाल था। मूडी के नेतृत्व में टीम पांच बार प्लेऑफ में पहुंची और 2016 में चैंपियन बनी। आईपीएल के इस साल के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम छह जीत और आठ हार के साथ आठवें स्थान पर रही।

वहीं, टॉम मूडी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जैसा कि हमारे साथ उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है, हम टॉम को टीम में उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। यह पिछले कुछ वर्षों में एक बहुत ही पोषित यात्रा रही है और हम उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’

Exit mobile version