Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : विराट कोहली चोटिल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से हो सकते हैं बाहर

Social Share

लंदन, 11 जुलाई। खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व कप्तान  विराट कोहली ग्रोइन में चोट लग गई है, जिसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां ओवल ग्राउंड पर खेले जाने वाले पहले दिवा रात्रि एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में उनका खेलना संदिग्ध है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि कोहली को यह चोट रविवार को नाटिंघम में खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 मैच के दौरान लगी। हालांकि उनकी चोट के बारे में विस्तार से पता नहीं चल सका है और यह भी पता नहीं चल सका है कि यह चोट बल्लेबाजी के दौरान लगी या क्षेत्ररक्षण के दौरान। लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पहले मैच में ब्रेक दे सकता है ताकि वह अगले दो मैचों के लिए उपलब्ध रहें।

अंतिम दोनों मैच क्रमश: 14 जुलाई और 17 जुलाई को खेले जाने हैं। इस बीच सोमवार को सिर्फ वनडे टीम के लिए चुने गए खिलाड़ियों – शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोहली टीम बस में नॉटिंघम से लंदन नहीं आए। इसके पीछे मेडिकल चेक अप एक वजह हो सकती है। यही वजह है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिये टीम का चयन अब मंगलवार को किया जाएगा। भारतीय खेमे के करीबी सूत्रों ने बताया कि कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी सीरीज से आराम मांगा है। इस बीच बीसीसीआई ने कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण मैनचेस्टर से वेस्टइंडीज टीम चार्टर्ड विमान से भेजने का फैसला किया है।

Exit mobile version