नई दिल्ली, 20 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर करने के बीसीसीआई के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा है दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद दोनों वरिष्ठ बल्लेबाजों को बाहर किए जाने की उन्हें पहले ही उम्मीद थी।
गौरतलब है कि लंबे समय से मध्यक्रम के प्रमुख स्तंभ रहे चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे तथा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ अगले हफ्ते शुरू हो रही टेस्ट व टी20 सीरीज के लिए शनिवार को घोषित राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के वामहस्त स्पिनर सौरभ कुमार टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र नया चेहरा हैं।
रहाणे और पुजारा को वापसी के लिए लगातार बड़े स्कोर करने होंगे
पुजारा और रहाणे, दोनों ही बल्लेबाज पिछले कुछ दौरों पर रन नहीं बना रहे थे। गावस्कर ने कहा कि पुजारा और रहाणे दोनों निश्चित रूप से भारतीय टीम में वापस आ सकते हैं, लेकिन उन्हें लगातार स्कोर करना होगा क्योंकि अगर युवा खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उनके लिए यह मुश्किल हो सकता है।
सनी गावस्कर ने कहा, ‘वे लौट सकते हैं, क्यों नहीं? अगर वे बहुत अच्छा फॉर्म दिखाते हैं, रणजी ट्रॉफी के हर मैच में 200-250 का स्कोर बनाते हैं, तो वापसी निश्चित रूप से संभव है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड में सिर्फ एक टेस्ट है और उसके बाद टी20 विश्व कप है। फिर नवंबर और दिसंबर में ही टेस्ट मैचों की बारी आएगी।
भारत को इस वर्ष अब सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं
ज्ञातव्य है कि श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के अलावा भारत को 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं जबकि भारत 2023 के शुरू में चार टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा।
समझा जाता है कि चयन समिति अब पुजारा की जगह हनुमा विहारी और रहाणे के स्थान पर गिल को पूरे मौके देगी। ईशांत की जगह लेने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और अवेश खान तैयार हैं जबकि पंत की अनुपस्थिति में कोना भरत को साहा पर प्राथमिकता मिलनी तय है।
पुजारा व रहाणे के लिए अभी दरवाजे बंद नहीं हुए : चेतन शर्मा
मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा, ‘चयन समिति ने रहाणे और पुजारा के नाम पर काफी चर्चा की। हमने उन्हें बताया कि हम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए। हमने उन्हें रणजी ट्राफी में खेलने की सलाह दी है।’
साहा के मामले में उम्र भी एक कारण रहा
हालांकि शर्मा ने यह कहा कि साहा (37 वर्ष) के मामले में उम्र भी एक कारण रहा है। उन्होंने कहा, ‘देखिए हम उम्र को बहुत अधिक तवज्जो नहीं देते। हमने किस आधार पर साहा को बाहर किया, हम आपको नहीं बता सकते। लेकिन एक समय होता है जबकि आप युवाओं को मौका देने के बारे में सोचते हो। इसके अलावा मुझे नहीं पता कि साहा रणजी ट्राफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं।’
टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर. अश्विन (फिटनेस के अधीन), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वीसी), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।
टी20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव व अवेश खान।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत लखनऊ में 24 फरवरी को पहले टी20 मैच के साथ होगी। फिर 26 व 27 फरवरी को धर्मशाला में अंतिम दोनों टी20 मैच होंगे। सभी मैच शाम सात बजे से खेले जाएंगे। टेस्ट मुकाबले मोहाली (4-8 मार्च) और बेंगलुरु (12-16 मार्च) में खेले जाएंगे। दूसरा टेस्ट मैच दिवा-रात्रि होगा।