Site icon hindi.revoi.in

पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मत – टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने की प्रबल दावेदार

Social Share

नई दिल्ली, 6 जून। गुजरे जमाने के धाकड़ मध्यक्रम बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनिशप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला जीतने का भारत के पास बढ़िया मौका है। हालांकि उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि टेस्ट मैच में सफलता हासिल करने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को अंशदान देने की जरूरत है।

ज्ञातव्य है कि भारत व न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में 18 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाना है। विराट कोहली और उनके साथी इस समय साउथैम्टन में ही क्वारंटीन की सख्त अवधि गुजार रहे हैं। टीम इंडिया गत तीन जून को इंग्लैंड पहुंची है। लेकिन क्वारंटीन के कड़े नियमों की वजह से उसे प्रैक्टिस शुरू करने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

देश के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके दिलीप वेंगसरकर ने समाचार पत्र खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि फाइनल के लिए विराट कोहली की कप्तानी में भारत के पास एक बेहतरीन टीम है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप भारतीय टीम की तुलना न्यूजीलैंड के साथ करेंगे तो भारत की टीम यहां पर बेहतर नजर आती है। इसमें कोई दो राय नहीं कि ट्रेंट बोल्ट एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और केन विलियम्सन एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज। लेकिन भारत हर क्षेत्र में अच्छा करने वाली टीम है। हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं तो वहीं शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण भी है और इस टीम के बल्लेबाज भी बहुत ही शानदार हैं।’

गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर है जबकि न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है। डब्ल्यूटीसी फाइनल शुरू होने से पहले ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि साउथैम्पटन की परिस्थितियां न्यूजीलैंड के पक्ष में होंगी क्योंकि कीवी टीम इस समय मेजबान इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।

टेस्ट मैच में हर खिलाड़ी का अंशदान जरूरी

फिलहाल वेंगसरकर ने कहा, ‘भारतीय टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। विराट कोहली व रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं। लेकिन यह भी जरूरी है कि दूसरे खिलाड़ी भी उनका साथ दें और आप जानते हैं कि सिर्फ दो खिलाड़ियों पर आप निर्भर नहीं रह सकते। अगर आप टेस्ट मैच खेल रहे हैं तो हर एक खिलाड़ी को अपना अंशदान करना होगा।’

Exit mobile version