Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : अमेरिका से हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर बिफरे पूर्व कप्तान अकरम

Social Share

डलास, 7 जून। गुजरे जमाने के महान तेज गेंदबाज व पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार पर पाकिस्तान की जमकर आलोचना करते हुए कहा है कि अब टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में जगह बनाना बाबर आजम की टीम के लिए कठिन होगा।

वसीम अकरम ने कहा ,‘‘निराशाजनक प्रदर्शन । हार और जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन अंतिम गेंद पर लड़ना जरूरी है ।पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह बुरा दिन था । अब पाकिस्तान को सुपर आठ चरण में जगह बनाने के लिए जूझना होगा क्योंकि अब उसे भारत (नौ जून) के बाद दो और अच्छी टीमों (आयरलैंड और कनाडा) से खेलना है ।’’

पाकिस्तान की 1992 विश्व कप जीत के नायक ने कहा कि मैच का निर्णायक मोड़ अमेरिका को शुरुआती विकेट मिलना था । उन्होंने कहा ,‘‘मैच का निर्णायक मोड़ यही था कि अमेरिका ने शुरूआती विकेट चटकाए। पाकिस्तान के लिए बाबर और शादाब ने छोटी सी साझेदारी की, लेकिन उनके अलावा कोई नहीं चला । फील्डिंग बहुत खराब थी । कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा नहीं था।’’

रिवर्स स्विंग के सुल्तान ने कहा ,‘‘मुझे और पाकिस्तान के हर प्रशंसक को यकीन था कि हम अमेरिका को हराएंगे। लेकिन सुपर ओवर में 18 रन देने के बाद उम्मीदें ध्वस्त हो गईं। अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और मोर्चे से अगुआई की।’’

Exit mobile version