Site icon hindi.revoi.in

नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बोल बैठे बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी

Social Share

पटना, 9 सितम्बर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दिनों दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के लगभग सभी बड़े नेताओं संग मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक रणनीति तैयार की है। जहां एक ओर हर कोई साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रहा है। वहीं वह इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

इसी बीच नीतीश गठबंधन में सहयोगी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हुए उन्हें अगला प्रधानमंत्री तक घोषित कर दिया है। एक जन सभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने बयान देते हुए कहा है कि नीतीश को सीएम के बजाए पीएम कहना चाहिए.

नीतीश कुमार को बताया प्रधानमंत्री

बता दें कि बिहार के गया में रबर डैम का उद्घाटन समारोह में सीएम नीतीश कुमार समेत उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जीतनराम मांझी के साथ कई मंत्री उपस्थित रहे. इस दौरान मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि ‘सीएम नीतीश मत कहिए, प्रधानमंत्री कहिए. ज्यादा अच्छा लगता है।’

तेजस्वी होंगे बिहार के अगले सीएम

जीतन राम मांझी यहीं नहीं रुके, उनका कहना है कि नीतीश कुमार का पीएम बनना तय है, वहीं तेजस्वी यादव बिहार के अगले सीएम बनने वाले हैं। इस पर उन्होंने कहा कि’ तेजस्वी बाबू को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित करना चाहिए।’

सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी

फिलहाल इस बीच बिहार से लेकर दिल्ली तक जीतन राम मांझी के इस बयान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। वहीं सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं। जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि नीतीश कुमार को चने के झाड़ पर चढ़ाया जा रहा है। तो वहीं एक यूजर्स का कहना है कि ऐसे लोग प्रधानमंत्री बन गए तो पूरे देश में जंगलराज होगा। वहीं एक अन्य यूजर ने जीतन राम मांझी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘और इसे राष्ट्रपति कहना चाहिए।’

Exit mobile version