Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल स्लेटर घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार

Social Share

सिडनी, 20 अक्टूबर। गुजरे जमाने के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एवं कमेंटेटर माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा के एक मामले में सिडनी में गिरफ्तार किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बुधवार को बताया कि न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने स्लेटर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘पूर्वोत्तर उपनगरीय पुलिस एरिया कमान से जुड़े अधिकारियों को 12 अक्टूबर 2021 को हुई कथित घरेलू हिंसा की रिपोर्ट मिली। पूछताछ के बाद पुलिस बुधवार सुबह बजे मैनली के एक घर में गई और 51 वर्षीय व्यक्ति से बात की। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर मैनली पुलिस स्टेशन ले जाया गया।’

आईपीएल स्थगन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम के खिलाफ की थी तीखी टिप्पणी

स्लेटर को पिछले माह ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर सेवन नेटवर्क की क्रिकेट कमेंट्री टीम से हटा दिया गया था। वह इसी वर्ष मई में आईपीएल स्थगन के दौरान सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के खिलाफ तीखी टिप्पणी के बाद काफी सुर्खियों में आए थे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन ने स्लेटर के ट्वीट को बेतुका करार दिया था।

स्लेटर ने ट्वीट किया था, ‘यदि हमारी सरकार को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की सुरक्षा की परवाह है, तो वह हमें स्वदेश लौटने की अनुमति देगी। यह अपमानजनक है। आपके हाथ खून से सने हैं। किसी भी अनहोनी के लिए आप जिम्मेदार होंगे प्रधानमंत्री। हमारे साथ ऐसा व्यवहार करने का आपने साहस कैसे किया। आप कैसे पृथकवास प्रणाली को सुलझाते हैं।’

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज स्लेटर ने कमेंट्री पेशे से जुड़ने पहले 1993 से 2001 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट और 42 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लिया। स्लेटर ने टेस्ट मैचों में 42.83 के औसत से 14 शतक और 21 अर्धशतक सहित 5,312 रन बनाए। उन्होंने 42 एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24.07 के औसत से 987 रन बनाए थे।

Exit mobile version