Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का सड़क हादसे में निधन, शोक में डूबा क्रिकेट जगत

Social Share

कैनबरा, 15 मई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स अब हमारे बीच नहीं रहे। उत्तरी क्वींसलैंड में कार दुर्घटना में 46 वर्षीय क्रिकेटर मौत हो गई। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए ढाई माह के अंदर यह दूसरी क्षति है। गत चार मार्च को साइमंड्स के समकालीन क्रिकेटर शेन वार्न की बैंक में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि पूर्व ऑलराउंडर साइमंड्स की कार शनिवार रात टाउन्सविले के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।  पुलिस के बयान के अनुसार, ‘शुरुआती जानकारी से संकेत मिलता है कि रात 11 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर कार चलाई जा रही थी, सड़क से हटने के बाद कार लुढकी और यह हादसा हुआ। आपातकालीन सेवाओं ने 46 वर्षीय ड्राइवर को बचाने का प्रयास किया, हालांकि उनकी चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। फोरेंसिक क्रैश यूनिट जांच कर रही है।’

दो बार क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के हिस्सा रहे एंड्रयू

साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले और 2003 और 2007 में दो क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के हिस्सा रहे। साइमंड्स ने टेस्ट के अलावा 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 1462, 5088 और 337 रन निकले। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 165 विकेट चटकाए थे। साइमंड्स फील्ड पर अपने आक्रामक अंदाज और शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे।

एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर उनके साथी खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने श्रद्धांजलि दी।

शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एंड्रयू साइमंड्स के ऑस्ट्रेलिया में एक कार दुर्घटना में निधन के बारे में सुनकर सदमाग्रस्त हो गया हूं। हमने मैदान के अंदर और बाहर एक अच्छा रिश्ता साझा किया। परिवार के साथ विचार और प्रार्थना।’

पूर्व कप्तान एडम  गिलक्रिस्ट ने ट्वीट किया, ‘इससे काफी दर्द हुआ।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘अपने सबसे वफादार, मजेदार, प्यार करने वाले दोस्त के बारे में सोचें, जो आपके लिए कुछ भी करेगा।’

एक अन्य पूर्व कंगारू कप्तान  एलन बॉर्डर ने नाइन नेटवर्क से बात करते हुए कहा, ‘वह गेंद को लंबा मारना और फैंस का मनोरंजन करना चाहता था। वह एक तरह से पुराने जमाने के क्रिकेटर थे।

Exit mobile version