Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलिया : लाइव मैच में कमेंट्री के दौरान पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अस्वस्थ, अस्पताल में भर्ती

Social Share

पर्थ, 2 दिसम्बर। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को यहां वेस्टइंडीज व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे प्रथम टेस्ट मैच के तीसरे दिन की कवरेज के दौरान सीने में दर्द उभर आया। पोंटिंग मैच में चैनल 7 के लिए कवरेज कर रहे थे, लेकिन सीने में दर्द की शिकायत के बाद लंच के समय उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

‘द मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार चैनल 7 के प्रवक्ता ने कहा कि रिकी पोंटिंग अस्वस्थ हैं और आज की शेष कवरेज के लिए कमेंट्री नहीं करेंगे। वहीं ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार पर्थ स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के दौरान रिकी पोंटिंग अस्वस्थ महसूस करने लगे थे और अस्पताल जाकर हर सावधानी बरतना चाहते थे। माना जा रहा है कि उन्होंने सहयोगियों को बताया कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर के सत्र में वह ऑन एयर नहीं थे।

पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान

आगामी 19 दिसम्बर को अपना 48वां जन्मदिन मनाने को तैयार पोंटिंग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान माना जाता है। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिला चुके पोंटिंग के नाम टेस्ट और वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2012 में सरे के साथ इंग्लैंड में एक संक्षिप्त स्पेल से पहले 2012 में अंतरराष्ट्रीय मैचों से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। पोंटिंग अब चैनल 7 के लिए एक प्रमुख कमेंटेटर हैं और उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के लिए एशेज मैचों का विश्लेषण भी प्रदान किया है।

Exit mobile version