Site icon Revoi.in

वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया भाजपा में शामिल, गाजियाबाद से बनाए जा सकते हैं उम्मीदवार

Social Share

नई दिल्ली, 24 मार्च। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई हस्तियों का विभिन्न राजनीतिक दलों में शामिल होना जारी है। इसी क्रम में आज भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) आरकेएस भदौरिया ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली। उन्होंने भाजपा मुख्यालाय में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी पार्टी में शामिल होने की औपचारिकता पूरी की।

रिटायरमेंट के लगभग ढाई वर्ष बाद राजनीति में शामिल हुए भदौरिया

पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) आरकेएस भदौरिया सशस्त्र बलों में पद से सेवानिवृत्त होने के लगभग ढाई साल बाद राजनीति में शामिल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा की ओर से उन्हें गाजियाबाद से मैदान में उतारा जा सकता है। आरकेएस भदौरिया 30 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2021 तक 23वें वायुसेना प्रमुख के पद पर रहे। वह आगरा जिले की बाह तहसील के निवासी हैं।

पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह हैं गाजियाबाद के मौजूदा सांसद

एक अन्य सैन्य दिग्गज भारतीय थल सेना के पूर्व प्रमुख जनरल वीके सिंह गाजियाबाद सीट से मौजूदा लोकसभा सांसद हैं। वह इस निर्वाचन क्षेत्र से दो बार सांसद हैं, पहली बार 2014 में और फिर 2019 में मैदान में उतरे।

भाजपा ने हालांकि अब तक जारी उम्मीदवारों की चार लिस्ट में गाजियाबाद सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को सीईसी की बैठक की थी और उम्मीद है कि पार्टी आज अपनी पांचवीं सूची जारी करेगी।