Site icon hindi.revoi.in

ईरान-इजराइल तनाव : इच्छुक भारतीयों को इजराइल से निकालेगा विदेश मंत्रालय, पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

Social Share

नई दिल्ली, 19 जून। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ने उन भारतीय नागरिकों को इजराइल से निकालने का फैसला किया है, जो चल रहे ईरान-इजराइल संकट के मद्देनजर जाना चाहते हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘इजराइल और ईरान के बीच हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए, भारत सरकार ने उन भारतीय नागरिकों को इजराइल से निकालने का फैसला किया है, जो जाना चाहते हैं। इजराइल से भारत तक उनकी यात्रा भूमि सीमा के माध्यम से और उसके बाद हवाई मार्ग से भारत तक सुगम होगी।’

मंत्रालय ने इस निमित्त पंजीकरण के लिए विवरण भी साझा किया – ‘सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे तेल अवीव में भारत के दूतावास में (https://www.indembassyisrael.gov.in/indian_national_reg) अपना पंजीकरण कराएं, यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं। किसी भी प्रश्न के मामले में, वे भारतीय दूतावास, तेल अवीव में स्थापित 24/7 नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं। नियंत्रण कक्ष टेलीफोन नंबर : +972 54-7520711; +972 54-3278392, ईमेल: cons1.telaviv@mea.gov.in।’

बयान में बताया गया कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। यह भी कहा गया कि भारत सरकार विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेगी।

Exit mobile version