Site icon hindi.revoi.in

ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय की दो टूक – ह्वाइट हाउस ही जवाब देगा

Social Share

नई दिल्ली, 1 अगस्त। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यहां साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका सहित कई मुद्दों पर बात की। ईरान के साथ व्यापार करने वाली भारतीय कम्पनियों पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाने की घोषणा पर रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने प्रतिबंधों पर ध्यान दिया है और हम इस पर विचार कर रहे हैं।’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत लगाने की घोषणा पर रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘टैरिफ का जहां तक मामला है, इस पर सरकार की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। जहां तक ह्वाइट हाउस के वक्तव्य का सवाल है तो इसको ह्वाइट हाउस से पूछा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा।’

रक्षा और सुरक्षा पर हमारी साझेदारी काफी मजबूत, हम ठोस एजेंडे पर केंद्रित..

फिलहाल विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच में रक्षा और सुरक्षा के बीच साझेदारी काफी मजबूत है। हाल के दिनों इसमें और भी मजबूती आई है। उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के बीच साझा इंट्रेस्ट, लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है। हमारी कोशिश है कि हम उस ठोस एजेंडे पर केंद्रित रहें, जिसके लिए हमारे दोनों देश प्रतिबद्ध हैं और हमें विश्वास है कि यह संबंध आगे भी जारी रहेगा।’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर कि भारत एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीद सकता है, रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘इस मामले में मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है।’ क्या भारत की तेल कम्पनियों ने रूस से तेल खरीदना शुरू कर दिया है? इस सवाल का भी जवाब देने से उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलना चाहूंगा।’

यह एक संवेदनशील मामला…

यमन में फांसी की सजा का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया से जुड़े सवाल पर जायसवाल ने कहा, ‘यह एक संवेदनशील मामला है। भारत सरकार इस मामले पर पूरी मदद भेजने की कोशिश कर रही है। हमारी कोशिश की वजह से मौत की सजा को अभी के लिए रोक दिया गया है। हम मामले पर नजर रखे हुए हैं। यह एक जटिल मामला है, इसलिए हम गुजारिश करते हैं कि इस मामले पर गलत खबरों से बचने की कोशिश की जाए। हमारी अपडेट का इंतजार करें।’

Exit mobile version