Site icon hindi.revoi.in

घृणा अपराधों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी – कनाडा में रहने वाले भारतीय रहें सावधान

Social Share

नई दिल्ली, 23 सितम्बर। भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों व अन्य भारतीय नागरिकों को लेकर एडवाइजरी जारी की है और उन्हें भारत-विरोधी गतिविधियों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कनाडा में भारत विरोधी कई गतिविधियां सामने आई हैं। इसके अलावा कई घृणा अपराधों (Hate Crime) के मामले भी देखने को मिले हैं। इस वजह से अब भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।

विदेश मंत्रालय ने इसी क्रम में हेट क्राइम, सांप्रदायिक हिंसा और भारत-विरोधी गतिविधियों के मामलों को कनाडा के समक्ष उठाया है। कनाडाई अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे हेट क्राइम के मामलों की जांच करें और सख्त से सख्त कार्रवाई करें। मंत्रालय ने कहा, ‘हेट क्राइम जैसे अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को अब तक सजा नहीं दी गई है।’

मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘ऊपर बताए गए अपराधों के बढ़ने की वजह है, कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिक या स्टूडेंट्स और वहां ट्रैवल/एजुकेशन के लिए जाने वालों को सतर्क रहने और अपने आस-पास निगरानी रखने को कहा जाता है।’

सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों से आग्रह किया है कि वे ओटावा स्थित हाई कमीशन ऑफ इंडिया या टोरंटो और वैंकुवर में स्थित कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें। इसके अलावा, वे MADAD पोर्टल madad.gov.in पर जाकर भी रजिस्टर कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ‘यह किसी भी आपात स्थिति या जरूरत के समय में हाई कमीशन और कॉन्सुलेट जनरल को कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने में मदद करेगा।’

गौरतलब है कि कनाडा के ओंटारियो में गोलीबारी हुई थी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत दो अन्य लोगों की भी जान चली गई। इसमें एक भारतीय छात्र घायल हुआ था, जिसकी बीते शनिवार को मौत हो गई थी। उसकी पहचान सतविंदर सिंह के रूप में हुई थी।

Exit mobile version