विदेश मंत्री एस जयशंकर की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब मिलेगी ‘Z’ श्रेणी की सिक्योरिटी
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की धमकी रिपोर्ट के आधार पर उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। उन्हें अब ‘Z’ श्रेणी की सिक्योरिटी उपलब्ध कराई जाएगी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है।
जयशंकर को इससे पहले दिल्ली पुलिस ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा रही थी। इसके तहत हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी। वहीं, अब सीआरपीएफ ‘Z‘ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 14-15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे पालियों में उनके साथ रहेंगे।
गौरतलब है कि CRPF की YIP सुरक्षा फिलहाल 176 लोगों को प्राप्त है, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में (जेसीसी-जे) पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी की सुरक्षा भी बढ़ाई गई
इस बीच, सरकार ने पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। अमित जोगी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जोगी (जेसीसी-जे) पार्टी के अध्यक्ष भी हैं।
भारत में सुरक्षा श्रेणियां
- विशेष सुरक्षा समूह एक विशिष्ट बल है, जिसका विवरण वर्गीकृत किया जाता है और केवल भारत के प्रधानमंत्री को प्रदान किया जाता है।
- Z+ श्रेणी में 55 कर्मियों की सुरक्षा होती है, जिसमें 10+ NSG कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।
- Z श्रेणी में 22 कर्मियों की सुरक्षा होती है, जिसमें 4-6 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।
- Y+ श्रेणी में 11 कर्मियों की सुरक्षा होती है, जिसमें 2-4 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।
- Y श्रेणी में 8 कर्मियों का सुरक्षा विवरण होता है, जिसमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।
- X श्रेणी 2 कर्मियों का एक सुरक्षा विवरण है, जिसमें कोई कमांडो नहीं बल्कि केवल सशस्त्र पुलिस कर्मी होते हैं।