Site icon Revoi.in

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा – अभूतपूर्व तरीके से बदल रहा है भारत

Social Share

इंदौर, 8 जनवरी। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि भारत में जिस गति से बदलाव आ रहा है, वह अभूतपूर्व है और देश आज प्रत्येक संभावना की दिशा में आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ा रहा है। जयशंकर यहां 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन केे उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर और उसके राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक भी उपस्थित थे। आज का ये सत्र मुख्य रूप से युवा प्रवासी भारतीयों के प्रति केंद्रित रहा।

डॉ. जयशंकर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल पासपोर्ट वाले संबंधों पर नहीं, बल्कि रक्त संबंधों पर विश्वास करते हैं। संबंध स्थापित करने की प्रक्रिया दोतरफा है और ये पहलू सबसे ज्यादा कोविड महामारी और टीकाकरण के दौरान महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि उस दौरान भी प्रवासी भारतीय समुदाय से भारत को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर की प्रशंसा करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि इस शहर का दिल बहुत बड़ा और यहां की मेजबानी बहुत शानदार है। अपने लगभग 12 मिनट के संबोधन में डॉ जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि पिछले आठ साल में भारत में बहुत से बदलाव आए हैं।