Site icon hindi.revoi.in

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शी जिनपिंग से की मुलाकात, चीनी राष्ट्रपति को दिया पीएम मोदी का संदेश

Social Share

नई दिल्ली, 15 जुलाई। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भागीदारी के लिए संप्रति चीन दौरे पर गए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर चीन ने आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। जयशंकर ने खुद सोशल मीडिया साइट एक्स पर शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी का मैसेज भी चीनी राष्ट्रपति को दिया।

जयशंकर ने शिनपिंग से किया पीएम मोदी का जिक्र

एस. जयशंकर ने बताया, ‘मैंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं उन्हें दीं। मैंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हमारे द्विपक्षीय संबंधों के बारे में बताया। इस मामले में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व दिया।

एक्स पर पोस्ट में जयशंकर ने लिखा, ‘आज सुबह SCO के विदेश मंत्रियों के साथ मैंने बीजिंग में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। मैंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। मैंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भारत और चीन के बीच संबंधों के बारे में जानकारी दी। मुझे खुशी है कि हमारे नेताओं ने इस बारे में मार्गदर्शन किया। हम इस मामले में अपने नेताओं के गाइडेंस को महत्व देते हैं।’

जयशंकर ने कल चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात की थी

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ मुलाकात की। इस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भारत और चीन को द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में लगातार बढ़ते रहना चाहिए।

जयशंकर ने कहा कि इससे तनाव कम करने समेत बॉर्डर संबंधी मुद्दों का समाधान किया जा सके। ‘प्रतिबंधात्मक’ व्यापारिक कदमों से बचा जाना भी आवश्यक है। जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए ‘परस्पर विश्वास’ की आवश्यकता पर भी जोर दिया। यह टिप्पणी सैन्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तान को चीन की ओर से निरंतर समर्थन दिए जाने की पृष्ठभूमि में आई है।

Exit mobile version