नई दिल्ली, 7 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को टी20 इंटरनेशनल की खेल शर्तों बदलाव की घोषणा की है। नए नियमों के मुताबिक पुरुषों और महिलाओं के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में धीमे ओवर रेट के लिए लिए जुर्माना मुकाबले के दौरान ही लगाया जाएगा।
16 जनवरी को विंडीज बनाम आयरलैंड मैच से प्रभावी होगा नया नियम
आगामी 16 जनवरी को सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच प्रस्तावित इकलौते टी20 मैच से यह नियम प्रभाव में आएगा। इसी प्रकार दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 18 जनवरी को सेंचुरियन में तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी20
अब प्रत्येक पारी के बीच में 2.5 मिनट का ऑप्शनल ड्रिंक्स ब्रेक
नए नियमों के तहत द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में प्रत्येक पारी के बीच में 2.5 मिनट का ऑप्शनल ड्रिंक्स ब्रेक भी लिया जाएगा। लेकिन इसके लिए टी20 सीरीज से पहले दोनों देशों के बोर्ड को इस बारे में समझौता करना पड़ेगा।
ओवर रेट के नियम प्लेइंग कंडीशन के खंड 13.8 में दर्ज हैं, जो यह निर्धारित करते हैं कि एक फील्डिंग साइड पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद को निर्धारित या पुनर्निर्धारित समय के अदर फेंकने की स्थिति में होना चाहिए।
धीमे ओवर रेट पर 30 गज के दायरे के बाहर कम कर दिया जाएगा एक फील्डर
अब नए नियमों के मुताबिक कोई टीम ओवर रेट में तय समय से पीछे होगी, तो बाकी के बचे ओवरों में 30 गज के दायरे से बाहर एक कम प्लेयर को अनुमति दी जाएगी। ऐसे में अतिरिक्त फील्डर 30 गज के दायरे में खड़ा रहेगा। अभी पावरप्ले के बाद 30 गज के बाहर पांच क्षेत्ररक्षक रह सकते हैं। लेकिन धीमे ओवर रेट के लिए पेनाल्टी मिलने पर चार फील्डर ही बाहर रह पाएंगे।
आईसीसी क्रिकेट समिति की ओर से बदलाव की सिफारिश की गई थी, जो नियमित रूप से सभी प्रारूपों में खेल नियमों में सुधार के तरीकों पर चर्चा करती है। इसी तरह के नियम ईसीबी द्वारा आयोजित द हंड्रेड प्रतियोगिता में भी शामिल हुए थे।