Site icon Revoi.in

पूर्व अमेरिकी फुटबॉल स्टार व अभिनेता ओजे सिम्पसन का निधन

Social Share

वॉशिंगटन, 11 अप्रैल। अमेरिकी फुटबॉल स्टार से सेलिब्रिटी की हत्या के आरोपित अभिनेता ओ.जे.सिम्पसन का 76 वर्ष की अवस्था मे निधन हो गया। वह पिछले काफी समय समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली।

सिम्पसन के परिजनों ने पोस्ट उनकी मौत की जानकारी साझा की। पोस्ट में लिखा है, ’10 अप्रैल को, हमारे पिता ओरेंथल जेम्स सिम्पसन, कैंसर से जंग लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह गए। वह अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ थे। इस नाजुक समय में आपसे अनुरोध है कि आप उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करें।’

पूर्व पत्नी व उसके दोस्त की हत्या के आरोप से बच निकले थे

उल्लेखनीय है लॉस एंजलिस में पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन सिम्पसन और उसके दोस्त रोनाल्ड गोल्डमैन की 1994 में चाकू मारकर हत्या करने के मामले में दोषी नहीं पाए जाने पर सिम्पसन जेल जाने से बच गए थे। उनके ट्रायल को अमेरिकी मीडिया ने ‘सदी का मुकदमा’ करार दिया था।

दो खेल डीलरों के अपहरण मामले में नौ वर्षों तक जेल की सजा काटी

लेकिन 2008 में सशस्त्र डकैती और लास वेगास के एक होटल में बंदूक की नोक पर दो खेल यादगार वस्तुओं के डीलरों के अपहरण के 12 मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद सिम्पसन ने बाद में नेवादा जेल में नौ साल की सजा काटी।

सिम्पसन 60 व 70 के दशक के सबसे लोकप्रिय एथलीटों में थे

‘द जूस’ के नाम से लोकप्रिय सिम्पसन 1960 और 1970 के दशक के सर्वश्रेष्ठ और सबसे लोकप्रिय एथलीटों में से एक थे। वह बचपन की दुर्बलता पर काबू पाकर दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में एक शानदार खिलाड़ी बने और कॉलेज फुटबॉल के शीर्ष खिलाड़ी के रूप में हेजमैन ट्रॉफी जीती। बफेलो बिल्स और सैन फ्रांसिस्को 49ers के साथ एनएफएल में रिकॉर्ड-सेटिंग करिअर के बाद उन्हें प्रो फुटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

अभिनय में सिम्पसन का जलवा

सिम्पसन ने अपने फुटबॉल स्टारडम को एक स्पोर्ट्सकास्टर, विज्ञापन पिचमैन और ‘नेकेड गन’ श्रृंखला सहित फिल्मों में हॉलीवुड अभिनेता के रूप में अपना करिअर बनाया। सिम्पसन ने 60 के दशक के अंत में ‘ड्रगनेट’, ‘इट टेक्स ए थीफ’, ‘मेडिकल सेंटर’ और ‘आयरनसाइड’ सहित टीवी सीरीज में अतिथि भूमिका निभाई। वह 1983-85 तक एबीसी के महानायक मंडे नाइट फुटबॉल के लिए कमेंटेटर थे।