Site icon Revoi.in

महंगाई से जनता को राहत देने की बजाय गुमराह करने वाले मुद्दों पर दिया जा रहा ध्यान : कमलनाथ

Social Share

भोपाल, 13 मई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महंगाई को लेकर केन्द्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि देश में मंहगाई चरम पर हैं, लेकिन जनता को इससे राहत देने की बजाय गुमराह करने वाले मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से मंहगाई को लेकर केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा ‘जनता त्रस्त, सरकार मस्त..अबकी बार अच्छे दिन वाली, महंगाई से राहत वाली सरकार का नारा देने वालों की सरकार में महंगाई चरम पर..खुदरा महंगाई दर आठ साल के उच्चतम स्तर 7.79 प्रतिशत पर पहुंची..खाद्य पदार्थ से लेकर ईंधन, रसोई गैस, बिजली सब महंगा।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ‘जनता को राहत देने की बजाय अभी भी पूरा ध्यान गुमराह करने वाले मुद्दों पर।’

कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, ”युवा मध्य प्रदेश को बचाने की इस लड़ाई को मजबूत बनाएं।” उन्होंन कहा कि सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी ही चुनौती नहीं है। हमारी संस्कृति को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है। आज बीजेपी के पास तीन चीजें हैं- पुलिस, पैसा और प्रशासन।

याद रखिए हम न पैसे, न पुलिस और न प्रशासन से दबेंगे। प्रदर्शन के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि अगले चुनाव में युवाओं को ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए। वहीं अरुण यादव ने कहा, ”मैं युवा हूं और कमलनाथ भी युवा हैं, हम उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनाएंगे।”