चंडीगढ़, 27 मई। ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से लोकप्रिय देश के महानतम एथलीटों में एक 91 वर्षीय मिल्खा सिंह की तबीयत में अब सुधार है और उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मिल्खा सिंह पिछले बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें सोमवार, 24 मई को अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इसी दिन वह कोविड न्यूमोनिया से पीड़ित पाए गए थे।
फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी मिल्खा सिंह की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार वयोवृद्ध एथलीट को कृत्रिम आक्सीजन पर रखा गया है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों ने बताया, ‘आईसीयू से बाहर निकाला जाना उनके हालत में सुधार का संकेत है। हालांकि वह कमजोर हैं और हम उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह अपने खाने की मात्रा में इजाफा करें।’
मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल का भी चल रहा इलाज
इस बीच मिल्खा सिंह की 82 वर्षीया पत्नी और भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल मिल्खा सिंह को भी कोविड न्यूमोनिया के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मिल्खा सिंह को उनकी पत्नी के साथ शिफ्ट किया गया है। अस्पताल ने कहा, ‘आज हम उन्हें आईसीयू से निकालकर कमरे में लाए, जहां उन्हें उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह के साथ रखा गया है, जिन्हें कोविड न्यूमोनिया के कारण आज ही अस्तपाल में भर्ती कराया गया।’