Site icon hindi.revoi.in

गुजरात में भारी बारिश से सैलाब: कमर तक पानी में डूबे स्कूली बच्चे, कई घर हुए धराशायी, चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

Social Share

अहमदाबाद, 17 जून। देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। गुजरात के कई जिले भी भारी बारिश के चपेट में हैं। भावनगर जिले में स्कूल बच्चे कमर तक पानी में डूबे हुए नजर आए। जिले के महुवा तालुका के तलगाजरडा गांव के कई स्कूली बच्चे भारी बारिश के कारण बच्चे फंस गए।

चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
जैसे ही यह खबर पूर्व कैबिनेट मंत्री और भावनगर पश्चिम के विधायक जीतूभाई वाघाणी को मिली, जो इस समय राजकोट में पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रूपाणी की प्रार्थना सभा में मौजूद थे। उन्होंने तुरंत भावनगर कलेक्टर को रेस्क्यू टीम भेजने के निर्देश दिए। इसके बाद तुरंत ही रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर तमाम बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

भारी बारिश के कारण गिरे तीन मकान
वहीं, दूसरी ओर छोटा उदयपुर जिले के संखेडा गांव में भारी बारिश के चलते तीन मकान धराशायी हो गए। संखेडा के झवेरी वागा इलाके में एक-एक कर तीन पुराने मकान गिरे, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मकान के मलबे की चपेट में आने से बाहर खड़ी कार को भारी नुकसान पहुंचा है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और राहत एवं बचाव कार्य की टीम जुटी हुई है।

कल शाम से हो रही बारिश
गुजरात के बोटाद जिले में कल शाम 5 बजे से आज सुबह 6 बजे तक जमकर बारिश हुई। जिले में सबसे अधिक बारिश गढडा में 14 इंच दर्ज की गई है। बोटाद में साढ़े सात इंच, रानपुर में ढाई इंच और बरवाला में ढाई इंच बारिश हुई है।

नदियां, नाले और डैम ओवरफ्लो
भारा बारिश के चलते गढडा में घेलो नदी पर बना रामघाट बांध ओवरफ्लो हो गया। गढडा शहर और तालुका में भारी बारिश के कारण कई गांवों के रास्ते बंद हो गए। नदियां, नाले, चेक डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। बोटाद तालुका के कई गांवों में भारी बारिश के कारण नदियां और नाले ओवरफ्लो हो गए। स्थानी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version