जम्मू, 13 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर अनंतनाग में सेना के एक कर्नल व मेजर रैंक के अधिकारियों और पुलिस के एक डीएसपी समेत पांच सैनिक शहीद गए हैं। इनमें से दो जवानों ने राजौरी की मुठभेड़ में जान गंवाई, जहां दो आतंकियों को भी ढेर किया गया है।
सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिले के कोकरनाग हलूरा गंडूल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हो रही है। राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग कर्नल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी समेत तीन अफसर शहीद हो गए हैं। शहादत पाने वालों की पहचान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट के रूप में हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने अनंतनाग के कोकरनाग के हलूरा गंडूल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सेना के दो अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी को गोली लग गई। तीनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रवक्ता का कहना था कि जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी की, जिससे गोलीबारी शुरू हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की।
दूसरी ओर राजौरी में मंगलवार से चल रही मुठभेड़ में आज दूसरे दिन एक और आतंकी को मार गिराया गया जबकि एक एसपीओ की भी जान चली गई। इस मुठभेड़ में दो दिनों में दो आतंकी मारे गए हैं और दो जवान शहीद हो चुके हैं।
जम्मू के पीआरओ (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि भारतीय सेना और जेकेपी सात सितम्बर से दो आतंकवादियों पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 12 सितम्बर को भारी गोलीबारी में जिले के नारला इलाके में एक आतंकवादी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण मौसम और इलाके के बावजूद आज दूसरे आतंकवादी को मार गिराया गया।
प्रवक्ता के अनुसार महत्वपूर्ण जंगी भंडार जब्त कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में 63 आरआर का एक जवान और एक एसपीओ भी मारा गया। तलाशी अभियान के दौरान 21 आर्मी डॉग यूनिट में शामिल भारतीय सेना के कुत्ते केंट ने भी अपनी जान दे दी।