Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान के बीकानेर‌ में कार-ट्रक की टक्कर सें महिला सहित पांच की मौत

Social Share

बीकानेर, 9 जून। राजस्थान के बीकानेर‌ जिले के श्रीडूंगगरढ़ थाना क्षेत्र में कार एवं ट्रक के टकराने पर एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि बुधवार देर रात श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार और ट्रक आमने-सामने टकरा गये। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे में चालक और उसके साथ आगे की सीट पर बैठे दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायलों को कार के बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक घायल ने और दम तोड़ दिया। श्योराण ने बताया कि सभी मृतक चुरु जिले में सरदारशहर के रहने वाले थे। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरदारशहर से बीकानेर की तरफ एक कार आ रही थी। तभी सामने से अचानक एक ट्रक आ गई। तेज रफ्तार के कारण कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार में कुल छह लोग सवार थे।

इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाला। बता दें कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां से उनकी गंभीर हालत बनी हुई थी, जिसको देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बीकानेर रेफर किया गया। वहीं मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक सरदारशहर के रहने वाले हैं। साथ ही पुलिस ने कहा है कि परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version