Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी हवाई हमले में इराकी अर्धसैनिक बलों के पांच सदस्य मारे गए

Social Share

बगदाद, 4 दिसंबर। इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में रविवार को अमेरिकी हवाई हमले में इराकी अर्धसैनिक बल हशद शाबी बलों के पांच सदस्य मारे गए। यह जानकारी इराक में इस्लामी प्रतिरोध नामक एक इराकी सशस्त्र समूह ने दी। बयान में ज्यादा विवरण नहीं दिया गया है लेकिन समूह ने अमेरिकी बलों को देश से वापस जाने तक ज्यादा घातक हमलों की धमकी दी है।

इराकी सेना के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बगदाद से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर में स्थित प्रांतीय राजधानी किरकुक के उत्तर-पश्चिम में अल-देबिस इलाके में हशद शाबी बलों से संबद्ध अल-नुजाबा मूवमेंट के ठिकानों पर रविवार शाम ड्रोन से बमबारी की गई। गत 22 नवंबर को, अमेरिकी विमानों ने बगदाद के दक्षिण में जुर्फ अल-नस्र क्षेत्र में हशद शाबी बलों पर हमला किया था।

जिसमें इस संगठन के आठ लड़ाके मारे गए थे और चार अन्य घायल हुए थे। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने पुष्टि किया कि ऐसा माना जा रहा है कि समूह के रॉकेट सीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत अल-हसाका के खरब अल-जिर इलाके में एक अमेरिकी एयरबेस पर गिरे।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि अभी तक हताहतों की सूचना प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये हमले गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष के बीच अमेरिकी बलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की श्रृंखला का एक हिस्सा हैं। यह 19 अक्टूबर के बाद से सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर रिकॉर्ड किया गया 47वां हमला है।

Exit mobile version