Site icon hindi.revoi.in

यूपी के श्रावस्ती में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा, जांच में जुटी पुलिस

Social Share

श्रावस्ती, 14 नवंबर। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर के मजरा लियाक़तपुरवा में गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के दंपत्ति समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

लियाकत पुरवा निवासी रोज अली (35) पुत्र शमशुल, उसकी पत्नी शहनाज (32), तबस्सुम (6), गुलनाज (4) तथा पुत्र मुईन (18 माह) की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। इस दौरान जहां रोज अली का शव कमरे में छत के पंखे से फंदे के सहारे लटक रहा था तो वहीं उसकी पत्नी समेत तीन मासूम बच्चों का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिवार को अनहोनी की आशंका हुई।

इसके बाद कमरे में झांकने पर पूरे परिवार को मृत देख मृतक रोज अली की माता व छोटे भाई बहन ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। इस दौरान परिजनों ने पड़ोसियों को बुला कर कमरे जा दरवाजा खुलवाया। एक ही परिवार के पांच लोगों का शव देख जहां परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं गांव में भी मातम छा गया। ग्रामीणों की सूचना पर इकौना पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी राहुल भाटी, एसडीएम इकौना पीयूष जायसवाल ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने पांचों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version