Site icon hindi.revoi.in

चौधरी चरण सिंह-आडवाणी समेत देश की 5 प्रतिष्ठित हस्तियां आज होंगी भारत रत्‍न से सम्‍मानित, राष्ट्रपति भवन में होगा कार्यक्रम

Social Share

नई दिल्ली, 30 मार्च। स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व पीएम नरसिंह राव, उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर व कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को आज देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा जाएगा। केंद्र ने 2024 के लिए इन पांच विभूतियों को चुना है। गौरतलब है, 2020 से 2023 तक किसी को भी भारत रत्न नहीं दिया गया था।

राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में इन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को छोड़कर अन्य चार विभूतियों (पूर्व पीएम चौघरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव, पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ.एमएस स्वामीनाथन) को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा। सम्मान समारोह के मद्देनजर शनिवार को राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी नहीं होगी।

बता दें कि देश में भारत रत्‍न पाने वाले व्‍यक्ति को कोई राशि नहीं दी जाती, लेकिन उसे राज्‍य अतिथि का सम्‍मान दिया जाता है। वो जिस राज्‍य में भी जाता है, वहां राज्‍य अतिथि के तौर पर उनका स्‍वागत किया जाता है और परिवहन, बोर्डिंग और राज्य में ठहरने की सुविधा दी जाती है। ऐसे व्‍यक्ति विशेष को अहम सरकारी कार्यकर्मों में शामिल होने का निमंत्रण भारत सरकार की ओर से दिया जाता है। नियमानुसार विस्‍तारित सुरक्षा मिलती है और सरकार उन्‍हें वॉरंट ऑफ प्रेसिडेंस में जगह देती है।

Exit mobile version