नई दिल्ली, 27 जनवरी। भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान पहली बार बुधवार को तीन लाख से ज्यादा कुल 3,06,357 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। हालांकि बीते दिन के मुकाबले नए संक्रमितों की संख्या में मामली वृद्धि देखने को मिली और कुल 2,86,384 नए केस सामने आए। फिलहाल नए संक्रमितों की
दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 19.5 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को उपलब्ध कराई गई अद्यतन जानकारी के अनुसार दैनिक संक्रमण दर भी 16.1 प्रतिशत से ऊपर ऊठकर 19.5 प्रतिशत हो गई जबकि 24 घंटे के दौरान 496 मरीजों की मौत हुई, जिसमें केरल का 77 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में कुल 573 मौतें दर्शाई गईं। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,91,700 तक जा पहुंची है।
इलाजरत मरीजों की संख्या अब भी 22 लाख से ज्यादा
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोरोना से ठीक होने की दर 93.33 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है। चूंकि लगातार तीसरे दिन सक्रिय मामलों में गिरावट (20,546) रही, लिहाजा एक्टिव रेट भी थोड़ा गिरकर 5.46 फीसदी पर है। हालांकि देश में अब भी कुल एक्टिव मरीज 22 लाख से ज्यादा 22,02,472 हैं।
एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्य
कर्नाटक – एक्टिव केस 3,57,939 नए केस 48,905
महाराष्ट्र – एक्टिव केस 3,02,572 नए केस 35,756
केरल – एक्टिव केस 3,01,269 नए केस 49,771
तमिलनाडु – एक्टिव केस 2,13,692 नए केस 29,976
गुजरात – एक्टिव केस 1,28,192 नए केस 14,781
आंध्र प्रदेश – एक्टिव केस 1,06,318 नए केस 13,618
72 फीसदी वयस्क आबादी को दी जा चुकी हैं दोनों डोज
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 376 दिनों में अब तक 163 करोड़ के ज्यादा कुल 1,63,84,39,207 लोगों को कोविडरोधी टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। गणतंत्र दिवस के अवकाश पर बुधवार को 22,35,267 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। उधर आईसीएमआर के अनुसार 26 जनवरी को कुल 14,62,261 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही अब 72.21 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
मौजूदा समय में भारत की 72 फीसदी वयस्क आबादी कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में करीब 52 प्रतिशत को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।