रांची, 12 नवम्बर। झारखंड विधानसा चुनाव के तहत पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान बुधवार को होना है। दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवम्बर को मतदान होगा। वहीं चुनाव परिणाम 23 नवम्बर को महाराष्ट्र के साथ ही आएंगे।
मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। हालांकि, 950 बूथ ऐसे भी हैं, जहां मतदान का समय अपराह्न चार बजे तक ही होगा। झारखंड में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है।
पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कम्पनियां तैनात की गई हैं।
प्रथम चरण के मतदान के लिए सब है तैयार,अब है आपकी बारी..! #VoteJohar
आज हम सभी पोलिंग पार्टी आपके बूथ पर आ रहें हैं, कल आप सभी मतदाताओं को अपने-अपने बूथ पर आ करना है मतदान।
मतदान तिथि – 13 नवंबर 2024 (बुधवार)
📸 @DC_Palamu#Elections2024 #ECI #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/eeyvKz3pxn
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 12, 2024
निर्वाचन आयोग के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार मैदान में होंगे। इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य हैं जबकि 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
झारखंड के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर रवि कुमार ने देर शाम बताया, ‘झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 43 सीटों पर 13 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संवेदनशील इलाकों में पोलिंग पार्टी को हवाई मार्ग से भेजा गया है। सीआरपीएफ और अन्य अर्धसैनिक बलों की तैनाती राज्य में की गई है।
Listen to this voting appeal by the ace cricketer and former Indian team captain @msdhoni ahead of the #Phase1 of voting for the #JharkhandAssemblyElections2024
Make your vote count tomorrow! #VoteJohar#JharkhandAssemblyElections2024 #Elections2024 #ECI pic.twitter.com/dFRSpWzBNC
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 12, 2024
कई यूनिक और मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाताओं के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है। यूनिक बूथों पर झारखंड की कला और शिल्प की भी झलक दिखेगी।’
पहले चरण में इन 43 सीटों पर वोटिंग
कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर।