Site icon hindi.revoi.in

बजट सत्र का पहला चरण पूरा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 13 फरवरी। संसद के बजट सत्र का पहला चरण गुरुवार को पूरा हो गया और दोनों सदनों (लोकसभा व राज्यसभा) की कार्यवाही 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोनों सदनों की कार्यवाही 31 जनवरी से शुरू हुई थी। इस दौरान दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर चर्चा की गई। वहीं वित्त मंत्री ने आज राज्यसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब दिया।

वक्फ बिल पर विपक्ष के उठाए गए विषय जेपीसी रिपोर्ट में शामिल

लोकसभा और राज्यसभा में गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट को पेश किए जाने के दौरान दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष का कहना था कि रिपोर्ट में विपक्ष के नेताओं के असहमति के बिंदुओं को हटाया गया है। विपक्ष के नेता इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष से भी मिले। उन्होंने लोकसभा में जानकारी दी कि विपक्ष की ओर से उठाए गए विषयों को जेपीसी रिपोर्ट में शामिल कर लिया गया है।

वित्त मंत्री ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा का जवाब दिया

राज्यसभा में आज बजट पर भी चर्चा की गई। सुबह रिपोर्ट पेश किए जाने के दौरान पहले सदन में विपक्ष ने हंगामा किया। बजट पर चर्चा का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बजट एक चुनौतीपूर्ण समय के दौरान तैयार किया गया था। इसमें अनुमान या पूर्वानुमान से परे गंभीर बाहरी चुनौतियां थीं। इसके बावजूद हमने भारत के हितों को सर्वोपरि रखते हुए आकलन को यथासंभव सटीक रखने का प्रयास किया है।

सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल को खत्म होगा

राज्यसभा में शाम तक चली चर्चा के बाद उपसभापति हरिवंश ने कार्यवाही को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। दूसरी ओर लोकसभा में दोपहर दो बजे के बाद कुछ देर सदन चला और कार्यवाही 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च से शुरू होकर चार अप्रैल को खत्म होगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों सेआगे भी सहयोग की अपेक्षा की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्र के प्रथम भाग को उत्पादक बताया और सभी से आगे भी सहयोग की अपेक्षा की। प्रथम भाग के अंतिम दिन आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पेश की गई और आयकर विधेयक भी पेश किया गया।

गौरतलब है कि 31 मार्च को राष्ट्रपति ने दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। इसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। इसके बाद से दोनों सदनों की कार्यवाही लगभग सामान्य चली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा हुई। पीएम मोदी ने दोनों सदनों में हुई चर्चा का जवाब दिया।

Exit mobile version