Site icon hindi.revoi.in

धामी कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला : उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

Social Share

देहरादून, 24 मार्च। उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) जल्द लागू होगा। राज्य में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 24 घंटे बाद कैबिनेट की पहली बैठक में पुष्कर सिंह धामी ने यह फैसला किया।

नई सरकार की पहली बैठक के अवसर पर उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और संगठन मंत्री अजेय कुमार ने मुख्यमंत्री धामी को भाजपा का दृष्टि पत्र सौंपा और विश्वास जताया कि भाजपा सरकार देवभूमि की जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी।

समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

सीएम धामी ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा, ‘हमने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का निर्णय लिया है। राज्य मंत्रिमंडल ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी है। इस संबंध में एक समिति (विशेषज्ञों की) जल्द से जल्द गठित की जाएगी और इसे राज्य में लागू किया जाएगा। ऐसा करने वाला यह पहला राज्य होगा।’

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसा महत्वपूर्ण वादा था, जो सीएम ने राज्य की जनता से किया था। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम धामी ने कहा, ‘आज नई सरकार का गठन होने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई। 12 फरवरी, 2022 को हमने जनता के समक्ष संकल्प लिया था कि हमारी सरकार का गठन होने पर हम यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे। आज हमने तय किया है कि हम इसे जल्द ही लागू करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हम एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाएंगे और वो कमेटी इस कानून का एक ड्राफ्ट तैयार करेगी और हमारी सरकार उसे लागू करेगी। आज मंत्रिमंडल में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया है। अन्य राज्यों से भी हम अपेक्षा करेंगे कि वहां पर भी इसे लागू किया जाए।’

Exit mobile version