लखनऊ, 20 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी के भव्य राम मंदिर में अगले माह राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसम्बर को अयोध्या में निर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करने वाले हैं। उसी कड़ी में निजी विमानन कम्पनी एअर इंडिया भी उसी दिन (30 दिसम्बर) दिल्ली से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान संचालित करने की घोषणा कर दी है। इसके बाद 16 जनवरी, 2024 से दैनिक सीधी उड़ानें शुरू होंगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से बुधवार, 20 दिसम्बर को जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि उद्घाटन उड़ान IX 2789 30 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.20 बजे अयोध्या में उतरेगी। अयोध्या से, IX 1769 दोपहर 12.50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी और 2.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
गौरतलब है कि एअर इंडिया एक्सप्रेस प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है। इसके पास 59 विमानों का बेड़ा है। एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया, ‘हम अयोध्या के अपेक्षित विकास को लेकर उत्साहित हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस हवाई अड्डे के खुलने के तुरंत बाद अयोध्या से परिचालन शुरू करने के लिए उत्साहित है। यह देशभर के टियर 2 और टियर 3 शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’
उल्लेखनीय है कि अयोध्या को देश के सभी हिस्सों से जोड़ने और आवागमन की सुविधा को आसान बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। अयोध्या के रेलवे स्टेशन को भी विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। राम मंदिर का उद्धाटन 22 जनवरी को है। 22 जनवरी के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है, इसलिए प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या तक 1,000 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना
भारतीय रेलवे ने राम मंदिर के उद्घाटन के पहले 100 दिनों के आसपास देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या तक 1,000 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इन ट्रेनों का संचालन भव्य उद्घाटन समारोह से कुछ दिन पहले 19 जनवरी से शुरू होगा ताकि तीर्थयात्री पवित्र शहर में आ सकें और वापस जा सकें। ये ट्रेनें अयोध्या को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू सहित सभी क्षेत्रों और विभिन्न शहरों से जोड़ेंगी। अयोध्या में लगभग 50,000 लोगों की दैनिक उपस्थिति को संभालने की क्षमता वाला पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन 15 जनवरी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।