नई दिल्ली, 31 दिसंबर। ओमिक्रॉन के खतरों के बीच दुनिया के अन्य देशों की भांति भारत में भी कोरोना संक्रमण में मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस कड़ी में लगातार दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा 16,784 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तो महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में ओमिक्रॉन से देश में पहली मौत दर्ज की गई है। खबरों के मुताबिक, यह मरीज 52 वर्ष का था। हार्ट अटैक से इस शख्स की जान गई। यह हार्ट अटैक कोविड-19 की जटिलताओं के कारण आया।
इलाजरत कोरोना मरीजों की संख्या फिर 90 हजार के पार
महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल व केरल में तेजी से बढ़ रहे केस
राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1,313 नए मामले आए। ये 26 मई के बाद से सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के 5,368 नए केस दर्ज किए गए। पश्चिम बंगाल 2,128 नए मामले आए हैं। यहां 24 घंटे में इन्फेक्शन के मामले दोगुने हुए हैं। केरल में 2,423 नए मामले सामने आए।
ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 1,270 पहुंची, 374 स्वस्थ
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों का आंकड़ा भी 24 घंटे के बीतर 1000 से पार 1,270 तक जा पहुंचा है। हालांकि इनमें 374 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में अब तक सबसे ज्यादा 450 ऐसे संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 125 लोग स्वस्थ हुए हैं। महाराष्ट्र (320) और केरल (109) में भी अब तक 100 से ज्यादा ऐसे संक्रमित सामने आए हैं।
ओमिक्रॉन संक्रमितों के शीर्ष 10 राज्यों का ब्यौरा
टीकाकरण का आंकड़ा 144.54 करोड़ तक पहुंचा
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 349 दिनों में 144.54 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं जबकि 30 दिसंबर तक कुल 67.78 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।