Site icon hindi.revoi.in

आंध्र प्रदेश में मिला ओमीक्रॉन का पहला केस, आयरलैंड से लौटा था शख्स

Social Share

अमरावती, 12 दिसंबर। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का पहला केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही देश के छह राज्यों में अब तक इस नए संक्रमण के अब तक 34 मरीज सामने आ चुके हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली में पहले ही ऐसे 33 मरीजों का इलाज चल रहा है।

हैदराबाद के सीसीएमबी की जांच रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई

अधिकारियों ने बताया कि 34 वर्षीय विदेशी यात्री आयरलैंड से मुंबई हवाई अड्डे पर आया था, लेकिन आरटीपीसीआर परीक्षण में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उसे यात्रा करने की अनुमति दी गई और वह 27 नवंबर, 2021 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंचा। विशाखापत्तनम से सटे विजयनगरम जिले में विदेशी यात्री का दोबारा कोविड टेस्ट किया गया, जहां उसी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। संक्रमित व्यक्ति का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए हैदराबाद स्थित सीसीएमबी भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में उसके ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

15 विदेशी यात्रियों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सीसीएमबी भेजे गए

अधिकारियों के अनुसार संक्रमित व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं थे। आंध्र प्रदेश में अब तक कुल 15 विदेशी यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सीसीएमबी भेजे गए हैं।

देश में अब तक ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा 17 केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, दिल्ली और कर्नाटक में दो-दो और आंध्र प्रदेश एक केस मिला है। राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी नौ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। महाराष्ट्र के पुणे में भी एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Exit mobile version