Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर से 145 हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी बधाई

Social Share

श्रीनगर, 5 जून। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण दो वर्ष के लंबे अंतराल के बाद श्रीनगर से 145 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था इस साल की हज यात्रा करने के लिए सऊदी अरब रवाना हुआ।

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हज यात्रियों के पहले जत्थे से बातचीत की और तीर्थयात्रा पर जा रहे लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उप राज्यपाल ने कहा, “मैं सफल हज यात्रा तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की शांति, सौहार्द और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।”

मनोज सिन्हा ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी की स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करें। हज समिति के सदस्य एजाज हुसैन ने राजस्व विभाग के सचिव विजय कुमार, भारतीय हज समिति के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डिप्टी सीईओ) जावेद अहमद और जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी अधिकारी के साथ 145 हज यात्रियों के पहले जत्थे को श्रीनगर के हज हाउस से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से इस वर्ष कम 6000 तीर्थयात्री हज यात्रा पर जायेंगे। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुल 145 तीर्थयात्रियों ने हज के यात्रा के लिए उड़ान भरी।श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 20 जून तक प्रतिदिन दो से तीन हज उड़ानें संचालित होंगी।

Exit mobile version