Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक : फिरोजपुर में 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Social Share

फिरोजपुर, 7 जनवरी। फिरोजपुर पुलिस ने बीते बुधवार (5 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान फिरोजपुर-मोगा राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने और सुरक्षा उल्लंघन के लिए 100 से ज्यादा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

किसी भी व्यक्ति को हिरासत में या गिरफ्तार नहीं किया गया है

स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि पुलिस ने किसी भी विवरण को साझा करने से इनकार कर दिया। कुलगढ़ी थाना प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया, ‘हमें

संवेदनशील मामले में किसी भी विवरण का खुलासा नहीं करने के निर्देश है। मामले की जांच की जा रही है।’

भारतीय किसान संघ (क्रांतिकारी) ने ली थी रास्ता अवरुद्ध करने की जिम्मेदारी

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही किसी को हिरासत में रखा गया है। हालांकि भारतीय किसान संघ (क्रांतिकारी) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को पीएम के काफिले की आवाजाही को रोकने की जिम्मेदारी ली थी।

गौरतलब है कि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त ‘गंभीर चूक’ की घटना हुई, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जहां से उन्हें गुजरना था। प्रधानमंत्री इस व्यवधान के कारण एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे। इसके बाद वह फिरोजपुर में प्रस्तावित रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से दिल्ली लौट गए।

Exit mobile version