Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : लाल बाजार में आतंकियों की पुलिस नाका पार्टी पर फायरिंग, एक जवान शहीद, 2 गंभीर रूप से घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 12 जुलाई। जम्मू-कश्मीर घाटी मंगलवार को फिर आतंकवादियों की गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठी। आतंकवादियों ने श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में एक नाका पार्टी पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सुरक्षा बलों की ओर से हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में एक स्कूल के पास एक नाका पार्टी को आतंकियों ने निशाना बनाकर फायरिंग की। इसमें पुलिस के तीन जवान घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान एएसआई मुश्ताक अहमद ने दम तोड़ दिया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘एएसआई मुश्ताक अहमद ने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए। कर्तव्य के दौरान उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हम शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं। अन्य दो घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है।’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों में एक हेड कांस्टेबल और एसपीओ है। आतंकियों की तलाश में पुलिस सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन लॉन्च किया है।

Exit mobile version