Site icon Revoi.in

बंगाल बंद के दौरान भाटपारा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी, दो घायल, ममता पर भड़के सुवेंदु अधिकारी

Social Share

कोलकाता, 28 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर बुधवार को 12 घंटे के बंगाल बंद के दौरान कई इलाकों से हिंसा का खबरें सामने आई हैं। उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई। हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि ‘एंग्लो-इंडिया जूट मिल’ के बाहर कुछ लोगों ने दोनों लोगों की पिटाई की थी। उसने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भाटपारा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

भाजपा का आरोप – टीएमसी से जुड़े बदमाशों ने चलाईं गोलियां

फिलहाल विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि भाजपा के 12 घंटे के राज्यव्यापी बंद के दौरान उनके कार्यकर्ताओं पर गोलियां चलाई गईं। उन्होंने फायरिंग का वीडियो शेयर करके पश्चिम बंगाल पुलिस से जवाब मांगा है। वहीं भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बदमाशों ने गोलियां चलाईं। हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज किया है।

सुवेंदु अधिकारी ने जारी किया फायरिंग का वीडियो

सुवेंदु अधिकारी ने फायरिंग का वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा कि भाटपारा में टीएमसी के गुंडे ने प्रख्यात भाजपा नेता प्रियांगु पांडे के वाहन पर गोलियां चलाईं। वाहन के चालक को गोली लगी है। इस तरह ममता बनर्जी और टीएमसी भाजपा को सड़कों से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। बंद सफल रहा है और लोगों ने इसका पूरे दिल से समर्थन किया है। पुलिस और टीएमसी के गुंडों का विषाक्त मिश्रण भाजपा को डरा नहीं पाएगा।

भाजपा नेता ने जो वीडियो जारी किया है, वह कार के अंदर से शूट किया गया है। दिख रहा है कि कार के सामने एक युवक हाथ में बंदूक लेकर कार पर सामने की ओर से ही फायरिंग करता है। कार के अंदर से चीखने की आवाजें आती हैं। अंदर बैठे लोग झुक जाते हैं।

नबन्ना मार्च‘ के दौरान छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में बंदका आह्वान

उल्लेखनीय है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्य सचिवालय (नबन्ना) तक मंगलवार को एक मार्च निकाला गया था। यह मार्च एक नवगठित छात्र समूह ‘छात्र समाज’ ने आयोजित किया था। ‘नबन्ना मार्च’ में शामिल छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा ने आज (बुधवार) बंगाल बंद का आह्वान किया था। 12 घंटे के इस बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। हालांकि इसे लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच तनाव भी बढ़ गया है।

सौमिक भट्टाचार्य, राहुल सिन्हा और लॉकेट चटर्जी हिरासत में

राज्य में बंद को असरदार बनाने में जुटे भाजपा के तीन प्रमुख नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसमें सौमिक भट्टाचार्य, राहुल सिन्हा और लॉकेट चटर्जी का नाम शामिल है। हिरासत में लिए जाने के बाद लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘इससे कुछ खास होने वाला नहीं है। वो लोग हमें जितना हिरासत में लेंगे, हम लोग इस बंद को इतना ही ज्यादा असरदार बनाएंगे।’