Site icon Revoi.in

पाकिस्तान : इमरान खान की रैली में फायरिंग, पूर्व पीएम के पैर में लगी गोली

Social Share

इस्लामाबाद, 3 नवम्बर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एक रैली में गुरुवार को फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में इमरान खान सहित कम से कम चार लोग घायल हुए हैं। इमरान के पैर में गोली लगने की बात सामने आ रही है।

डॉन न्यूज टीवी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने वजीराबाद में अल्लाह हो चौक के पास पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर पर गोलियां चला दीं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इमरान के पैर में गोली लगी है। उनकी दाईं टांग पर पट्टी बंधी देखी गई है। हमले के बाद कंटेनर से उतारकर इमरान खान को बुलेट प्रूफ कार से ले जाकर अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

पीटीआई के फारुख हबीब ने फायरिंग में पार्टी प्रमुख इमरान खान के घायल होने की पुष्टि की है। इमरान के कंटेनर के पास फायरिंग में पीटीआई नेता फैसल जावेद भी घायल हुए हैं।

पीटीआई के विरोध का मार्च का आज सातवां दिन था

गौरतलब है कि इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाल रहे हैं। पीटीआई के विरोध का मार्च का गुरुवार को सातवां दिन था। इस मार्च के दौरान वह जिस कंटेनर में सवार थे, उसी के पास फायरिंग हुई है। इस हमले के बाद इमरानको कंटेनर से उतारकर कार में बैठाया गया। हमलावरों को पकड़ लिया गया है, लेकिन चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर से खूनी खेल की आशंका

फिलहाल इमरान पर इस हमले के बाद पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर से खूनी खेल की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो पर भी इसी तरह एक रैली में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हुई थीं और उनकी मौत हो गई थी। फिलहाल उनके बेटे बिलावल भुट्टो ही पाकिस्तान सरकार में विदेश मंत्री हैं, जिसके खिलाफ इमरान खान ने आंदोलन छेड़ रखा है।

प्रारंभिक योजना के अनुसार, विरोध मार्च को सात दिनों में इस्लामाबाद पहुंचना था। इससे पहले मार्च चार नवम्बर को इस्लामाबाद पहुंचने वाला था, लेकिन पीटीआई महासचिव असद उमर ने कहा कि अब यह काफिला 11 नवम्बर को राजधानी पहुंचेगा। इमरान खान देश में जल्द नया चुनाव कराए जाने की मांग करते आ रहे हैं और वह अपनी मांगों को लेकर इस्लामाबाद की ओर लंबे मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।