Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली की झुग्गियों में आग, 7 लोगों की मौत, 60 झुग्गियां जलकर खाक

Social Share

नई दिल्ली, 12 मार्च। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शनिवार को झुग्गियों में आग लगने से कम से कम सात लोगों की जलकर मृत्यु हो गई। वहीं आग की चपेट में आकर 60 झुग्गियां खाक हो गई। वहीं शवों को पहचान के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग लगने की सूचना ( शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात) करीब एक बजे मिली। इसके बाद 50 से अधिक दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने 15 अग्निशमन गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार बजे तक आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों एवं स्थानीय पुलिस ने बाद में घटनास्थल से सात जली हुई लाशें बरामद की। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस अग्निकांड में करीब 30 झुग्गियां जलीं, जबकि स्थानीय निवासियों ने बताया कि 60 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर भेजी गई और आग पर काबू पाने के लिए करीब 100 कर्मचारियों को तैनात किया गया था। दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि यह पहली बार है कि हमने आग पर काबू पाने के लिए और संसाधनों के बेहतर समन्वय और उपयोग के लिए एक ड्रोन का इस्तेमाल किया है। कोविड-19 लहर के दौरान, आग की इतनी बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली थी।

Exit mobile version