गोरखपुर, 27 जुलाई। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गुरुवार की देर रात आग से अफरातफरी मच गई। आग फैलने के डर से तत्काल वार्ड खाली कराए गए जबकि दहशत के बीच मरीज और तीमारदार वार्ड से भाग खड़े हुए।
मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 14 में स्थित स्टोर से आग फैली
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब साढ़े दस बजे रात मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 14 में स्थित स्टोर से आग शुरू हुई। इसके फैलने की आशंका से ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टॉफ तत्काल हरकत में आया और मेडिसिन वार्ड को खाली कराया जाने लगा। वेंटिलेटर पर रखे गए मरीजों को एंबुबैग लगाकर तत्काल दूसरे सुरक्षित वार्डों में शिफ्ट किया गया।
मेडिसिन वार्ड के साथ बच्चों का वार्ड भी खाली कराया गया
उस वक्त मेडिसिन वार्ड में करीब 70 मरीज भर्ती थे। उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के साथ ही वार्ड नंबर 14 के ठीक नीचे स्थित बाल रोग विभाग के वार्ड नंबर 12 को भी खाली करा लिया गया। इस वार्ड में 54 मरीज भर्ती थे।
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी
आग की दहशत से मेडिसिन वार्ड के बगल में स्थित वार्ड नंबर दो और कुछ अन्य वार्डों से भी मरीज और तीमारदार खुद ब खुद बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों को चले गए। ये वार्ड भी पूरी तरह खाली हो गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। इस दौरान वार्ड में अफरातफरी मची रही।
वेंटिलेटर पर भर्ती मरीज की मौत?
हादसे के दौरान वार्ड नंबर 14 के आईसीयू में भर्ती एक मरीज की मौत की सूचना है। खजनी निवासी मरीज सांस की दिक्कत की वजह से वेंटिलेटर पर था। फिलहाल मौत धुंए की वजह से हुई या बीमारी की वजह से, यह स्पष्ट नहीं हो सका। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने हादसे की वजह से एक भी मौत होने से इनकार किया है।