Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : छत्रपति संभाजीनगर शहर की एक दुकान में लगी आग, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

Social Share

मुंबई, 3 अप्रैल। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हुआ, जब एक सिलाई की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि, इमारत की ऊपरी मंजिल में रह रहे एक ही परिवार के सात लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ, तब परिवार अपने घर में सो रहा था। आग लगने के बाद उठे धुंए के कारण पूरे परिवार की नींद में ही मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। दर्जी की दुकान अन्य कमर्शियल दुकानों के साथ इमारत के भूतल पर स्थित थी जबकि ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे।

पुलिस अधिकारियों ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि छावनी क्षेत्र के दाना बाजार स्थित दुकान में तड़के चार बजे आग लगी थी। भीषण आग लगने के कारण दो बच्चों व तीन महिलाओं समेत सात लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने कहा, ‘दुकान में तड़के करीब चार बजे अचानक आग लग गई। पुलिस को घटना की जानकारी सुबह सवा चार बजे मिली। आग लगने के बाद उसका धुआं पहली मंजिल में पहुंच गया, जहां दुकान के ऊपर एक परिवार रहता था। दम घुटने से परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान आसिम शेख (तीन), परी शेख (दो), वसीम शेख (30), तनवीर शेख (23), हामिदा बेगम (50), शेख सोहेल (35) और रेशमा शेख (22) के रूप में की गई है।

Exit mobile version