पटना, 19 जून। बिहार के पटना एयरपोर्ट से रविवार को दिल्ली के लिए उड़ान भर रही स्पाइस जेट की फ्लाइट के इंजन में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। बताया गया है कि विमान में लगभग 185 यात्री सवार हैं। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि विमान की सेफ लैंडिंग हो गई है।
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक पटना से उड़ने के बाद हाजीपुर के आसपास पायलट को यह आभास हो गया कि विमान में आग लगी। इस बीच स्थानीय लोगों ने भी विमान में आग लगने की जानकारी प्रशासन को दी। पायलट ने काफी मेहनत और हिम्मत से फ्लाइट को फिर से पटना एयरपोर्ट पर उतार लिया।
पटना के सभी अधिकारी आनन-फानन में एयरपोर्ट पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुला लिया गया। विमान के पास से आने के बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर सेफ हैं।