Site icon hindi.revoi.in

झारखंड : पलामू सर्किट हाउस में ठहरे लालू प्रसाद यादव के कमरे में लगी आग, राजद सुप्रीमो सुरक्षित

Social Share

पलामू, 7 जून। झारखंड के पलामू स्थित सर्किट हाउस में ठहरे बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कमरे में कल आग लग गई। फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक वयोवृद्ध नेता लालू पूरी तरह सुरक्षित हैं।

दरअसल, लालू प्रसाद यादव सोमवार को ही बिहार से झारखंड आए हैं। पलामू की एक अदालत में उनके खिलाफ चल रहे आदर्श आचार संहिता उल्‍लंघन के मामले में बुधवार, आठ जून को उनकी पेशी होने वाली है।

कोर्ट में हाजिरी देने के लिए ही आए लालू प्रसाद पलामू सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं। सर्किट हाउस में लालू यादव के लिए आवंटित हुए कमरे की दीवार पर लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई।

कमरे में आग लगी तो लालू डाइनिंग हॉल में अखबार पढ़ रहे थे

आग लगने की सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई थी। फिलहाल लालू यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं क्योंकि जिस समय उनके कमरे में आग लगी, उस समय वह डाइनिंग हॉल में अखबार पढ़ रहे थे। आग की सूचना पर आनन-फानन में सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने अपना मोर्चा संभाल लिया। जैसे-तैसे बिजली का कनेक्‍शन काटकर वहां स्थिति संभाली गई।

इधर आग लगने की सूचना मिलने के बाद बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने फोन कर अपने पति लालू यादव से बात कर घटना की जानकारी ली। राबड़ी देवी ने साथ ही सेवादारों को भी फोन पर जमकर फटकार लगाई। बताया यह जा रहा है कि सर्किट हाउस में आग बुझाने की कोई भी व्यवस्था नहीं थी। इसके अलावा वहां दमकल भी मौजूद नहीं था।

Exit mobile version