Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : वाराणसी में साड़ी पैकेजिंग के दौरान घर में लगी आग, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत

Social Share

वाराणसी, 14 अप्रैल। वाराणसी महानगर के भेलूपुर थानान्तर्गत अशफाक नगर मोहल्ले में स्थित एक मकान में गुरुवार को साड़ी पैकेंजिग के दौरान लगी आग से पिता-पुत्र सहित चार लोग जिंदा जल मरे।

आग बुझाने के साथ ही साड़ियों को सुरक्षित बचाने के प्रयास में चली गई जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार संकरी गली में स्थित घर में साड़ी पैकेजिंग का काम हो रहा था। जब आग लगी तो पिता-पुत्र दोनों ही आग बुझाने के साथ ही साड़ियों को सुरक्षित बचाने में जुट गए, जिसके चलते देखते ही देखते वे बुरी तरह से झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पिता-पुत्र की शिनाख्त मदनपुरा निवासी आरिफ जमाल (45) और बेटे मोहम्मद शाबान (22) के रूप में की गई है। हादसे में बिहार के दो कारीगर भी आग की चपेट में आ गए, जिनकी पहचान अररिया निवासी एजाज (18) व मुंतशिर (19) के तौर पर हुई है।

कमरे में खाना बनाने के दौरान बिजली के तारों से फैली आग

पुलिस के अनुसार भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर में मदनपुरा निवासी आरिफ जमाल अपने बेटे सैफान और बिहार निवासी दो मजदूरों के साथ किराये पर छोटा सा कमरा लेकर साड़ी पैकेजिंग का काम करते थे। उसी कमरे में खाना बनाने के दौरान बिजली के तारों में आग लग गई।

आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि कमरे में मौजूद आरिफ, सैफान, एजाज और मुंतशिर बाहर ही नहीं निकल पाए। चारों की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और संकरी गली में स्थित कमरे में पानी डाल कर आग बुझाना शुरू किया। आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक कमरे में मौजूद चारों जिंदा जल मरे थे।

12 × 10 फुट के कमरे में हो रहा था साड़ी फिनिशिंग का काम

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना था कि 12 × 10 फुट के कमरे में साड़ी फिनिशिंग का काम होता रहा। यहां साड़ी, फोम, फिनिशिंग सामग्री रखी थी, जो सिंथेटिक थी। इसी से कमरे में आग तेजी से फैल गई। आग को काबू करने की कोशिश में चारों लोग कमरे से बाहर निकल नहीं पाए। मृतकों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत समुचित मुआवजा सहायता जारी करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुःख, मुआवजे की घोषणा

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

Exit mobile version