Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : जबलपुर के निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जबलपुर, 1 अगस्त। मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट शहर यानी जबलपुर के एक निजी अस्पताल में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है, लेकिन हॉस्पिटल में अफरातफरी का आलम है। यहां भर्ती मरीजों को निकालकर अब दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

न्यू लाइफ मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में हादसा, मृतकों में ज्यादातर स्टाफ

दमोह नाका शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में यह हादसा हुआ, जिसमें जान गंवाने वाले ज्यादातर लोग हॉस्पिटल स्टाफ हैं। जबलपुर के मुख्य पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर ने बताया कि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जो भूतल से चौथी मंजिल तक फैल गई थी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवारों के लिए किया मदद का एलान

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दिया है। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

सीएम शिवराज ने हादसे में पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारीजनों को 5-5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही घायलों के संपूर्ण इलाज का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।

अस्पताल से निकलने का एक ही रास्ता बना मौत की वजह?

प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल से निकलने का एक ही रास्ता होने की वजह से अधिकतर लोग अंदर ही फंस गए। इसी बीच आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड के वाहन उसको काबू नहीं कर पा रहे थे। फिर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली कनेक्शन काटा। इसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Exit mobile version