Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में लगी आग, छात्रों को रस्सियों के सहारे इमारत से निकाला गया, कई छात्र चोटिल

Social Share

नई दिल्ली, 15 जून। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर  इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इसके बाद छात्रों को खिड़की के शीशे तोड़कर रस्सियों और सीढ़ियों की मदद से इमारत की आखिरी मंजिल से बाहर निकाला गया। इस घटना में कई छात्रों को चोटें आई हैं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली और दमकल की कुल 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। गर्ग ने बताया कि दहशत में रस्सियों से उतरते समय 10-12 विद्यार्थियों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने कहा, ‘सभी विद्यार्थियों को निकाल लिया गया है। सभी सुरक्षित हैं।’ शुरुआती जांच में पता चला है कि आग इमारत की चौथी मंजिल पर लगे मीटर बोर्ड से लगी।

61 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, उनमें 50 को छुट्टी दे दी गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार 61 लोगों को इलाज के लिए तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से 50 को छुट्टी दे दी गई है। घटनास्थल का जिला क्राइम टीम ने मौका मुआयना किया और फोटोग्राफी की। एफएसएल, रोहिणी, दिल्ली की फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया।

घटना के समय लगभग 200-250 छात्र कक्षाओं में उपस्थित थे

घटना के समय विभिन्न कोचिंग सेंटरों के लगभग 200-250 छात्र कक्षाओं में उपस्थित थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगे बिजली के मीटर में आग लगी थी। थाना मुखर्जी नगर में आईपीसी की धारा 336/337/338/120बी/34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Exit mobile version