Site icon hindi.revoi.in

महाकुम्भ में फिर भड़की आग : सेक्टर 22 में छतनाग के पास टेंट सिटी में कई कॉटेज जलकर खाक, कोई हताहत नहीं  

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

महाकुम्भ नगर, 30 जनवरी। महाकुम्भ मेले में एक बार फिर गुरुवार की दोपहर अगलगी की घटना सामने आई। इस बार झूंसी की तरफ छतनाग के पास सेक्टर 22 में नागेश्वर घाट के पास टेंट सिटी में आग लगी, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा कॉटेज जलकर खाक हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी कम्पनी की ओर से अस्थाई रूप से निर्मित वैदिक टेंट सिटी में दोपहर लगभग पौने दो बजे आग लगी। आग लगने का कारण तत्काल नहीं पता चल सका। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर 22 में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर आकर देखा गया तो करीब 15 टेंट में आग लगी थी। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया है। आग किस वजह से लगी, यह अभी साफ नहीं है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल पर एक्सेस रोड नहीं था। इसलिए पहुंचने में थोड़ी दिक्कत हुई। कोई भी जनहानि नहीं है। किसी को बर्न नहीं है। हिदायत भी दी जा रही है।

सेक्टर 25 में डोम सिटी में भी आग लगी, एक डोम जला

वहीं, गुरुवार को ही नैनी में अरैल स्थित मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 में डोम सिटी में भी दिन में साढ़े चार बजे के करीब आग लग गई। सूचना मिलने पर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। वहां एक डोम जल गया।

गत 19 जनवरी को गीता प्रेस के शिविर में लगी थी आग

गौरतलब है कि इससे पहले 19 जनवरी को गोरखपुर के गीता प्रेस के शिविर में आग लगी थी। तब डेढ़ सौ ज्यादा कॉटेज जलकर खाक हो गए थे। गीता प्रेस का शिविर शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में लगा था। तब प्रशासन ने छोटे सिलेंडर में रिसाव को आग का कारण बताया था। हालांकि गीता प्रेस वालों ने बाहर से आई आग को कारण बताया था।

मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में 30 लोगों की हुई थी मौत

इससे पहले मंगलवार की मध्यरात्रि बाद बड़ा हादसा हुआ था, जब मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम नोज पर भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। करीब 60 लोग घायल हैं। 36 का इलाज मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा है। प्रशासन के अनुसार भीड़ बढ़ने के कारण हादसा हुआ था। भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी थी और संगम किनारे लेटे लोगों पर भीड़ चढ़ गई थी।

Exit mobile version