Site icon Revoi.in

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल में एफआईआर दर्ज, बोलीं – ‘मैं ‘काली’ उपासक, भाजपा से नहीं डरती’

Social Share

नई दिल्ली, 6 जुलाई। कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई की फिल्म ‘काली’ के एक आपत्तिजनक पोस्टर को लेकर देश में बढ़ते विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में एक एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर महुआ द्वारा देवी काली पर दिए गए कथित विवादास्पद बयान को लेकर दर्ज की गई है।

हालांकि इस पर महुआ मोइत्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, “बीजेपी, मैं ‘काली’ उपासक हूं। मैं किसी चीज से नहीं डरती। आपके अज्ञान, गुंडों के जोर और पुलिस से भी नहीं। मै निश्चित रूप से आपसे नहीं डरती। सत्य को आगे आने के लिए किसी की कभी भी जरूरत नहीं है।”

महुआ ने देवी कालीको लेकर दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि टीएमसी सांसद मोइत्रा ने मंगलवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि जिस तरह हर व्यक्ति को अपने तरीके से पाने देवी-देवताओं की पूजा करने का हक है, उसी तरह बतौर एक व्यक्ति उन्हें देवी काली की मांस भक्षण करने वाली एवं मदिरा स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का भी पूरा अधिकार है।

भाजपा ने जताया विरोध, तृणमूल कांग्रेस ने विवाद से पल्ला झाड़ा

फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर जारी विवाद के बीच ‘देवी काली’ पर मोइत्रा के बयान से लोग और भड़क गए। महुआ मोइत्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग भी आपत्तियां जताने लगे। भाजपा ने उनके बयान को लेकर कड़ा प्रहार किया तो खुद तृणमूल कांग्रेस ने महुआ की निंदा की और इससे विवाद से अपना पल्ला झाड़ते हुए कह दिया कि यह महुआ मोइत्रा का व्यक्तिगत बयान है।

सीएम शिवराज बोले – हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

फिलहाल अब भोपाल में एफआईआर दर्ज होने के बाद महुआ अपने बयानों में फंसती प्रतीत हो रही हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘महुआ मोइत्रा के बयान से हिन्दू धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

गौरतलब है कि फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने गत दो जुलाई को ‘काली’ फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस पोस्टर में ‘देवी काली’ का रूप धारण करने वाली महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा इसमें कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें भी दिखी हैं। इस पोस्टर का देश के कई हिस्सों में व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है।